delhi-fire-accident:-दिल्ली-के-ina-मार्केट-में-हुआ-बड़ा-हादसा,-एक-दुकान-में-आग-लगने-4-से-6-लोग-हुए-घायल
Delhi Fire Accident: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हुआ है. बीते दिन जहां एक कोचिंग संस्थान में पानी भर जानें से तीन छात्रों ने अपनी जान गवां दी थी. वहीं आज तड़के INA मार्केट के एक फास्ट फूड कॉर्नर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपने आस पास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में 4 से 6 लोग घायल हुए है. दमकल विभाग लगभग 8 की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. Also Read: Delhi Coaching Centre Incident: जमीन से 8 फुट नीचे था कोचिंग सेंटर, 18 से ज्यादा छात्र थे मौजूद, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश रेस्तरां में रखे थे कमर्शियल सिलेंडर हो सकता था बहुत बड़ा हादसा दिल्ली के INA मार्केट एरिया में एक फास्ट फूड कॉर्नर में लगी आग के बारे में दिल्ली फायर सर्विसेज के आधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें सुबह 3.20 बजे आग की सूचना मिली. सात से आठ दमकल गाड़ियों को वहां भेजा गया है… दो रेस्तरां में आग लग गई और चार से छह लोगों के घायल होने की खबर है… आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है… रेस्तरां में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी… Also Read: Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का मिला एक मरीज, अब तक 84 मामले दर्ज

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Fire Accident: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हुआ है. बीते दिन जहां एक कोचिंग संस्थान में पानी भर जानें से तीन छात्रों ने अपनी जान गवां दी थी. वहीं आज तड़के INA मार्केट के एक फास्ट फूड कॉर्नर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपने आस पास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में 4 से 6 लोग घायल हुए है. दमकल विभाग लगभग 8 की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Delhi Coaching Centre Incident: जमीन से 8 फुट नीचे था कोचिंग सेंटर, 18 से ज्यादा छात्र थे मौजूद, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

रेस्तरां में रखे थे कमर्शियल सिलेंडर हो सकता था बहुत बड़ा हादसा दिल्ली के INA मार्केट एरिया में एक फास्ट फूड कॉर्नर में लगी आग के बारे में दिल्ली फायर सर्विसेज के आधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें सुबह 3.20 बजे आग की सूचना मिली. सात से आठ दमकल गाड़ियों को वहां भेजा गया है… दो रेस्तरां में आग लग गई और चार से छह लोगों के घायल होने की खबर है… आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है… रेस्तरां में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी…

Also Read: Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का मिला एक मरीज, अब तक 84 मामले दर्ज