दिल्ली के जहांगीर पुरी में मकान ढह गया. इसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके से मकान ढहने की खबर आ रही है. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि अग्निशमन विभाग को दोपहर करीब एक बजे जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक इमारत गिरने की सूचना मिली. मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और चार लोगों को अबतक बचाया जा चुका है.
Delhi | The fire department received a call at 12.51 PM about a house collapse in the Jahangirpuri industrial area. Fire tenders reached the spot. 4 people were rescued and debris is still being removed: Delhi Fire department
— ANI (@ANI) August 2, 2024 दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, मलबा हटाने का काम अभी जारी है. दिल्ली में पिछले दिनों भारी बारिश हुई जिसके बाद से राजधानी का जनजीवन प्रभावित हो गया है. वर्षा जनित खबरे कई इलाकों से सामने आ रहीं हैं.
Comments