नगरपालिका के कार्यक्रम में हंगामा करते भाजपा पार्षद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह नगर पालिका के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण के दौरान हंगामा हो गया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने योजना में अपने वार्ड के एक भी हित धारक का नाम नहीं होने पर हंगामा कर दिया।
दरअसल, नगरपालिका दमोह ने 39 वार्ड के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें भाजपा पार्षद भी आमंत्रित थे। इस दौरान उन्होंने जब अपने वार्ड के हितग्राहियों की सूची देखी तो उनके वार्ड के एक भी हितग्राही का नाम नहीं था। इसको लेकर भाजपा के पार्षदों ने हंगामा कर दिया। विरोध करते हुए सभी भाजपा पार्षद बाहर चले गए। इसके बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया। वहीं, सीएमओ भैया लाल ने बताया कि कार्यक्रम चल रहा है।
वहीं भाजपा पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है। भाजपा वार्ड के हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा। फुटेरा वार्ड दो के भाजपा पार्षद मनीष शर्मा ने कहा कि हमें आमंत्रण देकर बुलाया गया। मैंने अपने वार्ड के 34 हितग्राहियों के नाम दिए थे, लेकिन एक का नाम भी सूची में नहीं दिखा और कई वार्ड के पार्षद ऐसे भी हैं, जिनके 40 से 50 हितग्राहियों को पीएम आवास की राशि दी जा रही है। कुछ लोग ऐसे हैं, जो जनप्रतिनिधि नहीं हैं। लेकिन इसके बाद भी उनके अनुशंसा पर कई हितग्राहियों को राशि डाली गई है।
नया बाजार पांच के भाजपा पार्षद गणेश जाटव ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने वार्ड के हितग्राहियों की सूची नगरपालिका को दी थी। सोमवार को उन्होंने सूची जाकर देखी तो उनके सभी हितग्राहियों के नाम थे। लेकिन जब कार्यक्रम में पहुंचे, तो उनके वार्ड के एक भी हितग्राही का नाम, राशि मिलने वालों की सूची में नहीं था। उन्हें पता है कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। इसलिए वह चाहते हैं कि जो लापरवाह हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। इस कारण उन्होंने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
सीएमओ का कहना है पार्षदों के आरोप के अनुरूप कुछ हितग्राहियों का नाम सूची में नहीं है, और कुछ गलत नाम जुड़े हैं। इसलिए सूची का सत्यापन कराया जा रहा है, जिन लोगों के नाम पर आपत्ति है, उनके खातों में राशि पर होल्ड लगा दिया गया है।
Comments