घटना स्थल पर मृत पड़ी बकरियां
विस्तार Follow Us
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह जबेरा थाना क्षेत्र की बिदारी घाटी में एक बकरियों से भरा ट्रक पलटने से 230 बकरियों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक एक अन्य वाहन को क्रॉस कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही जबेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ट्रक में बकरियों को ओवरलोड करने का मामला भी सामने आया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MH-40-AK-4177 उत्तर प्रदेश के महोबा से 500 बकरियों को लेकर हैदराबाद जा रहा था। जबेरा थाना क्षेत्र की विदरी घाटी के मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत बकरियों को सड़क किनारे से हटाया। ट्रक में कुल 500 बकरियां भरी हुई थीं, जिनमें से 230 की मौत हो गई और 170 बच गईं। कुछ बकरियां घायल हुई हैं। बकरियों के दस्तावेज ट्रक चालक के पास थे, लेकिन ट्रक में क्षमता से अधिक बकरियां भरी गई थीं। ये बकरियां महोबा, उत्तर प्रदेश के बाजार से खरीदकर हैदराबाद ले जाई जा रही थीं। ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद ही ट्रक को छोड़ा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Comments