पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते डॉक्टर
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के हटा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक हिरण का शिकार कर शव को बाइक से ले जाते समय आरोपी को रनेह थाना पुलिस ने पकड़ा है। इसके बाद वन विभाग को सूचित कर हिरण का पोस्टमार्टम किया गया। घटना मंगलवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार रनेह थाना अंतर्गत हटा रनेह रोड पर बिला के पास बाइक सवार दो युवक हिरण का शिकार कर शव को ले जा रहे थे।
Trending Videos
इस बात की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर हिरण का शव बरामद किया। आरोपी गुड्डू पिता भगवान सिंह 38 निवासी सड़क हरदुआ अपने एक अन्य साथी के साथ कुंवरपुर बिला के पास मृत हिरण का शव लेकर जा रहा था। पुलिस को देखते ही एक आरोपी भाग निकला और गुड्डू पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा मृत हिरण के शव को वन विभाग की सहायता से पशु चिकित्सालय हटा भिजवाया। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। डीएफओ एमएस ऊके ने बताया कि हिरण का शिकार कर आरोपी शव को लेकर जा रहे थे, जिसे रनेह पुलिस ने पकड़ा है। उसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments