राहुल महोविया का फाइल फोटो
विस्तार Follow Us
दमोह कटनी स्टेट हाईवे स्थित बांदकपुर चौराहे पर बन रहे ब्रिज के पिलर के गड्ढे में बाइक सवार दो युवक बाइक सहित गिर गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नोहटा थाना के बनवार निवासी युवक राहुल महोविया अपने दोस्त निरपत लोधी के साथ शनिवार रात बांदकपुर गया था। रात्रि में लौटते समय रेलवे फाटक के समीप निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के गड्ढे में बाइक सवार दोनों युवक गिर गए। हादसे में युवक राहुल महोविया पिता उत्तम चंद्र 29 की मौत हो गई और दोस्त निरपत लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है। बांदकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच की और मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है कि बाइक गड्ढे में गिरने से हादसा हुआ है या किसी वाहन ने टक्कर मारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार सहित गांव में गमगीन माहौल है।
Comments