ट्रैक्टर ट्राली जब्त करते रेंजर
विस्तार Follow Us
दमोह जिले में हटा वनपरिक्षेत्र के रेंजर ऋषि तिवारी ने बुधवार शाम को सिविल ड्रेस में किराये की गाड़ी का उपयोग कर बटियागढ़ क्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने अवैध पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए।
रेंजर तिवारी ने बताया कि कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि बटियागढ़ के जंगली इलाके से खनन माफिया बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर निकालकर बेच रहे हैं। इस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने अवैध उत्खनन करने वालों की रैकी की और बुधवार को किराए की गाड़ी में सिविल कपड़ों में क्षेत्र का भ्रमण किया। इस योजना का उद्देश्य था कि किसी को शक न हो और वे माफिया को पकड़ सकें। सीगोन गांव के पास, वन विभाग की टीम ने देखा कि दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जंगल से अवैध पत्थर लादकर ले जा रहे थे। तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया और उन्हें बटियागढ़ पुलिस थाना परिसर में रखा गया।
सरकारी वाहन से बचने की कोशिश
रेंजर तिवारी ने बताया कि वन माफिया अक्सर सरकारी वाहन देखकर भाग जाते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण उन्होंने इस बार नई योजना बनाकर किराए की गाड़ी का उपयोग किया और सफलता हासिल की। इस पूरी कार्रवाई में रेंजर तिवारी के साथ डिप्टी रेंजर जगदीश सैनी भी मौजूद रहे।
Comments