नाली से मगरमच्छ पकड़ते लोग
विस्तार Follow Us
दमोह जिले की जबेरा तहसील के सिमरी खुर्द गांव में राजेश बैरागी के घर की दहलान में 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और घर की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद वन अमले ने पकड़ा।
बृजरानी ने बताया घर की दहलान में 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। चिल्लाने पर बच्चे आए और मगरमच्छ को लाठियों से भगाया तो वह घर के सामने बनी नाली में घुस गया। दोनों साइड से पत्थरों से बंद करने के बाद वन विभाग की टीम को मगरमच्छ की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर कमलेश सोनी, राजेंद्र चनपुरिया ने ग्रामीणों की मदद से बंद नाली के पत्थर हटाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर एक प्लास्टिक के बोरे में भरा औऱ माला जलाशय में छोड़ा गया है।
बताया गया कि पास में खेत सिंह की निजी तलैया है, जिसमें कुछ दिन पहले यह मगरमच्छ का बच्चा आया था और महीनों से तलैया की मछलियों को खाकर बड़ा हो गया। रात्रि में बारिश होने पर बस्ती में एक घर में घुस गया था। बारिश के सीजन कई बार मगरमच्छ रहवासी इलाके में आ जाते हैं। इसके कारण रहवासियों को जान का खतरा बना रहता है।
सिमरी खुर्द गांव में घर में घुसे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने हौसला दिखाते हुए उसे नाली में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती की एक ओर तलैया में मगरमच्छ अक्सर दिखाई देता है और तलैया से लगे अनेक घर हैं। जहां मगरमच्छ के घर में घुसने की घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। क्योंकि इस क्षेत्र में खेतिहर भूमि है।
Comments