जानकारी देते मंत्री लखन पटेल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह जिले में पथरिया तहसील के मंडी परिसर में सात जुलाई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
बता दें कि बुधवार को पथरिया विधायक और मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने विवाह आयोजन से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक कर कहा कि आयोजन की भव्यता इतनी अधिक होनी चाहिए कि वहां आने वाले हर व्यक्ति को ये लगे कि जैसे उनके घर में शादी हो रही है। इसलिए सभी से सुझाव मांगे गए हैं। बैठक के दौरान जो लोग अपने सुझाव देना चाहे वह लिखित रूप में भी सुझाव दे सकते हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकते हैं। ताकि आयोजन बहुत अच्छे ढंग से संपन्न हो।
मंत्री पटेल ने कहा कि कोविड के समय से आयोजन बंद हो गए थे। अब इसकी शुरुआत फिर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ से 200 शादियां होने की उम्मीद है। लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। अधिकारी भी अपनी-अपनी जवाबदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाने में जुट गए। इसके अलावा सभी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग भी इस वैवाहिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने जवाबदारी ले रहे हैं।
Comments