अस्पताल में रखा मृतक का शव
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बोतराई गांव के पास बुधवार सुबह एक कार चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को उस समय टक्कर मार दी, जब वह एटीएम से पैसे निकालकर आगे बढ़े थे। इस हादसे में तीनों घायलों को पथरिया अस्पताल लाया गया। यहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, बाकी दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक अरविंद अहिरवाल के साले शंकर ने बताया कि मेरे जीजा मृतक अरविंद खुरई के भिलोन से दमोह के पथरिया ब्लॉक के केवलारी गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। यहां कुछ नकद रुपये की आवश्यकता पड़ी तो मेरे जीजा अपने दो रिश्तेदारों के साथ एक बाइक पर और दूसरी बाइक पर मैं अपने दो रिश्तेदारों के साथ केवलारी गांव से पथरिया पहुंचा। एटीएम से रुपये निकालने के बाद हम वापस जा रहे थे, तो बोतराई गांव के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें वे तीनों लोग घायल हो गए। गंभीर अवस्था में हम उन्हें पथरिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मेरे जीजा को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा उनके साथ बाइक पर सवार हेमंत अहिरवार और एक अन्य घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि कार चालक भी अस्पताल पहुंच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Comments