जिला अस्पताल में इलाजरत युवक
विस्तार Follow Us
दमोह जिले की सबसे बड़ी व्यारमा नदी में नहाने गए एक युवक पर शुक्रवार की दोपहर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और आधा पैर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बबलू पिता झल्लन पटेल (45) निवासी गूढ़ा थाना तेजगढ़ शुक्रवार दोपहर राजघाट से निकली व्यारमा नदी में नहाने गया था। नदी में रहने वाले मगरमच्छ ने पीछे से आकर युवक पर हमला कर दिया और जब उसने पानी से निकलने का प्रयास किया तो उसका पैर अपने मुंह में दबा लिया। युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो अन्य लोग पहुंचे और युवक को बाहर खींचने का प्रयास किया। मगरमच्छ ने युवक का आधा पैर चबा लिया और मांस निकालकर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में नदी से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।
डॉक्टरों की समझ में भी नहीं आ रहा था कि इलाज किस तरह किया जाए, क्योंकि पैर में मांस ही नहीं बचा था। युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद जबलपुर रेफर किया गया। बता दें व्यारमा नदी दमोह जिले की सबसे बड़ी नदी है, जिसमें बड़ी संख्या में मगरमच्छ भी रहते हैं और आए दिन इसी तरह लोगों पर हमला करते हैं। दस दिन पहले ही एक किशोर पर भी मगरमच्छ ने हमला किया था। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।
Comments