विस्तार Follow Us
दमोह रेलवे स्टेशन डिजिटल क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा शुरू कर दी है। इससे अब यात्रियों को चिल्लर की झंझट से छुटकारा मिलने लगेगा। साथ ही कैश न होने पर भी अब आपको रेल टिकट उपलब्ध हो जाएगी। रेलवे द्वारा स्टेशन के टिकट काउंटर पर यह सुविधा एक सप्ताह पहले दमोह के अलावा अन्य छोटे स्टेशन पर भी शुरू की गई है।
इस तरह समझिए
जब आप काउंटर पर टिकट लेने जाएंगे तो अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगा। इससे टिकट लेने के दौरान चिल्लर पैसों को लेकर होने वाली नोकझोंक भी नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दमोह रेलवे स्टेशन के अलावा पथरिया, असलाना, बांदकपुर, घटेरा, सगौनी सहित अन्य सभी छोटे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गई है। हालांकि यह सुविधा केवल एक काउंटर पर शुरू हुई है। बाकी काउंटर पर नकद राशि से ही टिकट मिल रही है।
बता दें कि टिकट काउंटर पर आए दिन चिल्लर को लेकर यात्रियों व रेलवे क्लर्क के बीच बहस हो जाती थी। इससे यात्रियों को बाहर से चिल्लर लाने के बाद ही टिकट देने की बात कही जाती थी। तो कई बार टिकट का प्रिंट निकलने के बाद भी चिल्लर नहीं होने पर आमजन को कुछ पैसे छोड़ने पड़ते थे, लेकिन अब क्यूआर कोड स्कैन करते ही जितनी राशि की टिकट होगी, उसका भुगतान तत्काल हो जाएगा।
दमोह रेलवे स्टेशन पर एक टिकट काउंटर पर यह सुविधा शुरू हो गई है। इसमें एक डिजिटल क्यूआर स्कैन को सीधे कम्प्यूटर से जोड़ा गया है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि यात्रियों को जिस स्टेशन का टिकट चाहिए है, वह स्थान बताना होगा। इसके बाद टिकट क्लर्क आपको अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहेगा। स्कैन होते ही आपके मोबाइल पर टिकट की राशि दिखने लगेगी। जिसका भुगतान करते ही आपकी टिकट मिल जाएगी। ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के पीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल के अधिकांश छोटे-बड़े स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। इससे यात्री अब अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। नकद भुगतान की भी सुविधा जारी रहेगी।
Comments