ब्लड के सैंपल देखते सीएसपी
विस्तार Follow Us
दमोह में कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास स्थित मानस भवन परिसर में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की जेब से जिला अस्पताल की ओपीडी पर्ची और ब्लड के सैंपल प्राप्त हुए हैं। फिलहाल शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
सुबह करीब नौ बजे जब एक दुकान संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने गैलरी में एक युवक को पड़ा हुआ देखा। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह कोई शराबी हो सकता है। लेकिन जब मेडिकल दुकान संचालक रजत सिंघई ने सुबह करीब 11 बजे दुकान खोली, तो उन्होंने देखा कि युवक बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने डायल हंड्रेड को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतक की जेब से ब्लड सैंपल और रिपोर्ट्स की पर्ची मिली है, जिसमें नाम दीनू सोनी जटाशंकर लिखा हुआ है। हालांकि, मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। कोतवाली पुलिस जटाशंकर क्षेत्र में जानकारी जुटाने के लिए भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही, पुलिस जिला अस्पताल से भी यह जानकारी प्राप्त कर रही है कि मृतक अस्पताल में स्वयं भर्ती था या ब्लड के सैंपल किसी अन्य के हैं।
Comments