एंबुलेंस के अंदर फंसा चालक
विस्तार Follow Us
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जिले के नोहटा मढ़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी बस से टकरा गई। उसने सड़क पार कर रही एक महिला, पुरुष व बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी फिर डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चालक को छोड़ बाकी तीन को जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दमोह से जबलपुर जा रही यात्री बस नोहटा में मंदिर के पास सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस चालक दमोह से मरीज छोड़कर जबलपुर वापस जा रहा था। नोहटा मढ़ा मंदिर के समीप एंबुलेंस चालक रिपटा पिपरिया जिला मंडला निवासी रवि प्रकाश पिता शमशेर सिंह ऊइके वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। रफ्तार भी काफी तेज थी और एंबुलेंस सड़क पर खड़ी बस से टकरा गई। इसके बाद पटेरा थाना के कोटा कुंडलपुर निवासी 25 वर्षीय कुंजबिहारी पिता छेकोंडी सेन और उसकी 22 वर्षीय पत्नी मेघा सेन सहित डेढ़ माह की बेटी हिमांशी सेन को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इसके बाद एंबुलेंस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई।
लोगों ने मदद करते हुए तीनों घायलों को इलाज के नोहटा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया। उधर एंबुलेंस चालक स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया था। जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए नोहटा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल भेजा गया।
20 फीट दूर फिंकाई महिला
एंबुलेंस की टक्कर इतनी तेज थी कि महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ 20 फीट दूर जा गिरी थी। बताया जाता है कुंज बिहारी सेन अपनी पत्नी मासूम बच्ची के साथ समूह की राशि निकलवाने के लिए जबेरा जाने के लिए लोक सेवा बस में बैठने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। नोहटा थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Comments