तेंदूखेड़ा थाना। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
दमोह में तेंदूखेड़ा जनपद की एक ग्राम पंचायत सचिव का मोबाइल हैक कर पंचायत से जुड़े ग्रुपों में अश्लील वीडियो डालने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत सचिव ने पुलिस थाने में की है।
जानकारी के अनुसार सचिव को उनके मित्रों ने इसके बारे में बताया तो वो हैरान रह गए। उन्होंने साफ किया कि ये वीडियो उन्होंने नहीं भेजे हैं। उन्होंने बताया कि उनका व्हाट्सएप ही नहीं चल रहा है। इसके बाद लगातार फोन आने पर उन्होंने शिकायत तेंदूखेड़ा पुलिस थाने में की।
उन्होंने आवेदन में बताया कि मैं राजेश तिवारी निवासी वार्ड 8 तेंदूखेड़ा का निवासी हूं। 31 जनवरी की रात करीब 1 बजे किसी अंजान व्यक्ति ने मेरा मोबाइल नंबर हैक कर लिया है और उक्त व्यक्ति ग्रुपों में अश्लील विडीयो एवं फोटो भेज रहा है, जिसकी जानकारी मेरे साथियों ने सुबह दी।
इस घटना से मैं बहुत ही परेशान हूं। ऐसी घटना से मेरी छवि धूमिल हो रही है। साइबर सेल ने आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments