पथरिया बंद का आह्वान – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह की पथरिया नगर परिषद की अनियमितताओं के विरोध में बुधवार (26 जुलाई) को पथरिया बंद का आह्वान किया गया है। नगर परिषद के एक साल के कार्यकाल की अनुपलब्धियों को दर्शाते हुए पथरिया विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी ने बुधवार को पथरिया बंद का आह्वान नगर की जनता से किया है, जिसका अनाउंसमेंट भी कराया गया है।
इसमें बताया गया है कि नगर परिषद पथरिया की जनता एक वर्ष से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। प्रधानमंत्री आवास की किस्तों के एवज में पैसों की मांग की जाती है। साफ सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुचारू रूप से न चलने का हवाला देते हुए सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक पथरिया बंद का आह्वान किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा द्वारा भी एक एनाउंस कराया गया। इसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शासन द्वारा समय से राशि प्राप्त नहीं हो रही है, जिस वजह से प्रथम एवं तृतीय किस्त भेजने में परेशानी आ रही है। जैसे ही शासन से राशि प्राप्त होती है, हितग्राहियों के खातों में राशि भेज दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या नेता के बहकावे में ना आएं। इस संबंध में पथरिया एसडीएम भाव्या त्रिपाठी का कहना है कि बुधवार को पथरिया बंद की सूचना आई है। दोपहर दो बजे तक के बंद की बात कही गई है।
Comments