विस्तार Follow Us
दमोह रेलवे स्टेशन पर अब डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से ट्रेनों के संचालन की जानकारी मिल सकेगी। जिसका काम लगभग पूर्ण हो चुका है। दरअसल अमृत भारत योजना के तहत पहले चरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर के जीआरपी चौकी के समीप कंट्रोल रूम का नया दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है।
आगामी दिनों में इसी भवन में कंट्रोल रूम, पैनल रूम, रिले रूम, सिग्नल रूम शिफ्ट हो जाएंगे। जिससे स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों का संचालन एक ही जगह से हो सकेगा। भवन कंप्लीट होने के बाद वर्तमान में यहां पर आधुनिक डिजिटल मशीनरी लगाई जा रहीं है। इनमें सबसे खास बीडीयू सिस्टम है। इस स्क्रीन में कम्प्यूटर के माध्यम से सभी ट्रेनों के संचालन की स्थिति अधिकारी बैठकर देखेंगे। वर्तमान में इस मशीन को फिट कर दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि अभी तक करीब 40 साल पुराने सिस्टम से मैन्युअल रूप से ट्रेनों का संचालन होता है, लेकिन नए भवन में डिजिटल सिस्टम से अब स्टेशन पर कौन सी पटरी पर कौन सी ट्रेन खड़ी है, कौन ट्रेन स्टेशन पर आने वाली है, किस ट्रेन को सिग्नल देना है। यह पूरी जानकारी कंम्प्यूटर माउस के माध्यम से आसानी से मिल सकेगी।
नया आरक्षण केंद्र बनकर तैयार
स्टेशन के बाहर पुराने पार्किंग के पास के जर्जर भवन को तोड़कर रेलवे का नया आरक्षण केंद्र बनकर तैयार हो गया है। यहां पर भी मशीनरी लगाई जा रहीं है। इसके पीछे ही रेलवे का बिजली विभाग का भी नया भवन तैयार हो गया है। इससे अगले माह तक आरक्षण केंद्र व बिजली कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद पुराने भवनों को तोड़ा जाएगा। इससे परिसर के बाहर काफी जगह खाली हो जाएगी। इसका उपयोग पार्किंग व मिनी गार्डनिंग में किया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार जैन का कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत पहले चरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं कुछ ही दिनों में मिलने लगेंगी।
Comments