जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी लेते पुलिसकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह के नसिया जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जैन मंदिर कोतवाली मागंज वार्ड 1 में स्थित है। इससे पहले भी कुम्हारी के जन मंदिर में एक दिन पहले ही चोरी हुई थी, जहां अब तक चोरी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
नसिया जी जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी गौशाला की गुल्लक सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे सेवादार ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। मंदिर पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि मंदिर से गौशाला की गुल्लक और पीतल का छत्र गायब था। जब ऊपर जाकर देखा तो गुल्लक टूटी पड़ी थी और रुपये गायब थे और छत्र भी वहीं मिला है।
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। कुम्हारी के बाद अब दमोह के जैन मंदिर में चोरी, गौशाला की गुल्लक सहित अन्य सामान हुआ चोरी हुआ है।
Comments