रोती बिलखती मां – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिला अस्पताल के एमसीएच वार्ड से चार दिन की नवजात बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है। गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात महिला इस बच्ची को उठाकर ले गई। घटना के समय बच्ची की मां सो रही थी। उसकी आंख खुली और जब उसने बच्ची को पास में नहीं देखा तो परिजनों को सूचित किया। तत्काल ही अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी और कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला से जानकारी ली। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी। काली साड़ी पहने महिला पर ये बच्चा चोरी का आरोप लगा है।
पथरिया थाना के उमराव गांव निवासी वर्षा सिंह गोंड ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह अपनी बच्ची के साथ वार्ड में ही पलंग पर लेटी हुई थी। तभी एक महिला उसके पलंग के पास आकर बैठ गई और उससे बातें करने लगी। काफी देर बातें करने के दौरान वर्षा की नींद लग गई, जब उसकी नींद खुली तो उसके पास से 4 दिन की बच्ची गायब थी। साथ ही वह काली साड़ी पहने हुई महिला भी वहां पर मौजूद नहीं थी। उसने तत्काल ही अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजन वार्ड के अंदर पहुंचे तो उन्हें भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश राय को इस घटना से अवगत कराया गया। वह भी तत्काल वार्ड के अंदर पहुंचे महिला से जानकारी लेने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया।
कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पहले महिला से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एसपी के निर्देशन में पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। ऐसी किसी भी संबंधित महिला की तलाश के लिए पुलिस की टीम में लगी हुई है। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। साथ ही शहर में जहां कहीं भी सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं। उससे भी महिला की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। जिला अस्पताल से बच्चा चोरी होने के घटनाक्रम के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है।
Comments