आरोपी से बरामद पिस्टल। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जबलपुर से सागर की ओर जा रही यात्री बस में एक युवक को तेंदूखेड़ा पुलिस ने पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार दोपहर की है आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जैसे ही यात्रियों के सामने युवक को लोड पिस्टल के साथ पकड़ा वह दहशत में आ गए।
तेंदूखेड़ा पुलिस को सुचना मिली की एक युवक जबलपुर से सागर जाने वाली यात्री बस में बैठा है। सूचना मिली थी कि उसके पास पिस्टल है, जो कारतूस से लोड है। बस कुछ ही देर में तेंदूखेड़ा पहुंचने वाली है। जानकारी लगते ही तेंदूखेड़ा पुलिस बस स्टैंड पर पहुंच गई। जैसे ही बस तेंदूखेड़ा पहुंची पुलिस ने बस में युवक की तलाश शुरू कर दी। उसे किसी प्रकार का शक न हो इसलिए किसी यात्री से भी कोई चर्चा नहीं की, क्योंकि पिस्टल लोड थी। यह भी हो सकता था पुलिस जैसे ही उसे पकड़े वह गोली चला दे। इसलिए एहतियात बरतते हुए बस के अंदर से युवक को पकड़कर नीचे लाया गया।
उसकी तलाशी ली तो पिस्टल और चार कारतूस मिले, जिन्हें जब्त किया गया है।
तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया सूचना मिली की आरोपी अजय पिता हल्ले बेन निवासी जबलपुर पिस्टल और कारतूस के साथ सागर जाने वाली बस में बैठा है। बस स्टैंड पहुंचते ही उसे पकड़ा और अवैध हथियार जब्त किया। आरोपी पर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज न्यायालय में पेश किया गया है।
Comments