बिल्ली को निगलकर बैठा अजगर
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के केवलारी बिट अंतर्गत बिलतरा गांव में मंगलवार सुबह एक 10 फीट लंबे अजगर ने एक बिल्ली को निगल लिया। ग्रामीणों ने यह देखकर वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
अजगर किसान रेबन सिंह के खेत में छिपा बैठा था। जैसे ही खेत मालिक की नजर पड़ी, उसने देखा कि अजगर एक बिल्ली को निगल रहा था। यह देखकर वह घबरा गया और तुरंत चीखते हुए भागकर ग्रामीणों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वन विभाग को बुलाया गया। तेंदूखेड़ा रेंजर सृष्टि जैन ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बिलतरा गांव में एक अजगर देखा गया है। मौके पर पहुंचकर अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर की लंबाई लगभग 10 से 12 फीट थी, और वह बिल्ली को निगलकर बैठा हुआ था।
Comments