मशीन से गिराया जा रहा भवन
विस्तार Follow Us
दमोह शहर के हाकगंज बरंडा में खड़े दो मंजिला मकान को नगर पालिका ने जर्जर घोषित कर दिया है। रविवार को प्रशासन ने इस भवन को गिरा दिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे चली करवाई में दो पोकलेन मशीन से इस जर्जर भवन को गिरा दिया गया।
इस करवाई को देखने सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। क्योंकि साप्ताहिक बाजार होने के चलते जिले भर से लोग बाजार करने पहुंचे थे, लेकिन वह इस कार्यवाई को देखने पहुंच गए। उसके पहले शनिवार को जिला प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा था और अधिकारी खाली हाथ लौट आए थे। मकान में रहने वाले किराएदारों का कहना था कि वह 50 साल से इस मकान में रह रहे हैं और अब मकान मालिक जर्जर भवन के बहाने उन्हें मकान से हटाना चाहता है। जबकि न्यायालय से भी वह इस मकान में रहने का हक जीत चुके हैं। शनिवार को टीम वापस हो गई लेकिन रविवार सुबह 11 बजे से प्रशासन का अमला बरांडा पहुंच गया।
एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित जैन, नगर पालिका सीएमओ ऋतु पुरोहित की मौजूदगी में यह जर्जर भवन गिराया गया। पोकलेन मशीन से पहली मंजिल गिराने के बाद दूसरी मंजिल गिराई गई। यहां आजू बाजू अन्य लोगों के मकान भी बने हैं। इसलिए प्रशासन को काफी सावधानी से यह मकान गिराना था ताकि अन्य लोगों का नुकसान न हो सके। करीब तीन घंटे चली कार्यवाई के बाद जर्जर भवन को गिरा दिया गया।
एक दिन पहले किरायेदारों द्वारा किए गए विरोध को लेकर नगर पालिका की प्रभारी सीएमओ रितु पुरोहित ने कहा था भवन का जितना हिस्सा जर्जर है उसे गिराया जाएगा। पहली मंजिल तक का हिस्सा जर्जर है जो गिराया जाएगा। नीचे का हिस्सा ठीक है, लेकिन इसमें ऊपर के भवन को गिराने के दौरान निचले हिस्से को नुकसान पहुंच सकता है। इस पर किराएदार अरुण सोनी और अन्य किराएदारों ने कहा कि वह उस नुकसान के लिए तैयार हैं, लेकिन वह अपना सही निर्माण नहीं तोड़ने देंगे।
Comments