बच्चे का इलाज करते चिकित्साकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह की जबलपुर नाका चौकी के भैरू बहर गांव के एक कुएं में आठ साल का बच्चा गिर गया। बच्चा नशे की हालत में कुएं में गिर गया, जिसे देख आस-पास के लोगों ने देखा और तत्काल बाहर निकाला। सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन और डायल हंड्रेड की टीम उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के बाद मासूम को होश आया। तब उसने बताया कि गांव के किसी अनजान व्यक्ति ने शराब पिलाकर छोड़ दिया था। इसलिए वह कुएं में जाकर गिर गया।
गनीमत रही कि लोगों ने समय पर देख लिया, इसलिए उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल मासूम दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती है। चाइल्ड लाइन 1098 के कर्मचारी धर्मदास पाल, दीपिका ठाकुर, अजीता तिवारी, राहुल सिंह, राजेश भैरोबहर के कुए से मासूम को निकाल कर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर शीबा प्रसाद और मनीष सराफ ने इलाज किया।
Comments