दमोह में ठगी – फोटो : अमर उजाला
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले रघुवीर सिंह चौहान 40 हजार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री महज आठ हजार रुपए में मिलने के लालच में आकर अपने रुपए गंवा बैठे। तीन युवक घर बैठे उनके साथ यह ठगी कर गए। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 12 पंचवटी मंदिर के समीप रहने वाले रघुवीर सिंह चौहान के घर शुक्रवार दोपहर चार युवक पहुंचे। उन्होंने मां भवानी माता मार्केटिंग एन्ड सेल्स का कार्ड दिखाया और स्कीम के बारे में बताया। उन्होंने कहा दो सौ रुपए में आप कार्ड स्क्रेच करेंगे तो काफी महंगी सामग्री आपको मिल सकती है। चौहान ने उनकी स्कीम जानी और 200 रुपये देकर कार्ड स्क्रैच किया। इसमें एलसीडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन मिलने की जानकारी युवकों द्वारा दी गई। यह सुनते ही चौहान काफी खुश हो गए। तभी ठगी करने वाले युवकों ने कहा आपको आठ हजार रुपया जमा करना होगा। यदि आप यह पैसा जमा करते हैं तो तीनों सामग्री हम घर पर लाकर आपको दे देंगे। युवकों की बात सुनकर रघुवीर चौहान ने कहा ठीक है। हम पैसे देने तैयार हैं। उन्हें यह लालच भी आ गया कि आठ हजार में 40 हजार की सामग्री मिल रही है। सौदा बुरा नहीं है और पैसे उन युवकों को दे दिए।
पैसे लेकर युवक बोले हम अपनी गाड़ी में यह माल निकालकर लाते हैं और उसके बाद वे एक घंटे तक वापस नहीं लौटे। काफी देर के बाद जब सामग्री घर नहीं आई तो युवकों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित ने तेंदूखेड़ा थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाने पहुंचे रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं। मुझे जो कार्ड दिया था उसमें नंबर भी लिखा था इसलिए मुझे विश्वास हो गया था कि यह लोग किसी कंपनी के सेल्समैन हैं। क्योंकि अक्सर कंपनी ऐसी योजना निकालती रहती है। इसलिए विश्वास में आकर मैंने उनको आठ हजार रुपये दे दिए।
उसके बदले उन्होंने मुझे दो सौ रुपए का कूपन और उसमें अपना नंबर 8817924056 दिया था। नंबर पर लगातार रिंग जा रही है, लेकिन सामने वाला फोन नहीं उठा रहा है। मैंने थाने में नंबर भी दिया है यदि वह साइवर सेल में ट्रेस हो जाता है तो वह ठगी करने वाले लोग अन्य लोगों के साथ ऐसी घटनाएं नहीं कर पाएंगे।
बाहरी लोगों ने बनाया निवास
नगर में अन्य जिले से आकर लोगों ने तेंदूखेड़ा नगर या फिर आसपास के क्षेत्र में अपना निवास बना लिया है। जो तरह तरह के व्यवसाय करते हैं। इसे देखते हुए तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर ने नगर के लोगों से कुछ दिन पहले एक अपील की थी कि बाहरी लोगों की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद उनसे कोई सामग्री खरीदें या फिर उनको अपना मकान किराए पर देने के पूर्व पुलिस सत्यापन कर लें, लेकिन आज यदि जानकारी ली जाए तो सैकड़ों बाहरी लोग नगर में किराए से रह रहे हैं और उन्ही में से एक गिरोह ने इस ठगी को अंजाम दिया है।
Comments