damoh:-सात-साल-बाद-कंकाल-ने-खोला-नाबालिग-की-हत्या-का-राज,-प्रेम-प्रसंग-छिपाने-के-लिए-साथियों-ने-की-थी-हत्या
दमोह पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से कंकाल निकाला है। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us दमोह जिले की हटा पुलिस ने सात साल पहले 2016 में लापता हुए अनिकेत मिश्रा के कंकाल को जमीन खोदकर बाहर निकाला, जिससे हत्या का राज खुल गया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया।  बता दें कि कमला नेहरू वार्ड निवासी 15 साल का अनिकेत पिता कैलाश मिश्रा हटा में चल रहे बुंदेली मेले में अपने साथियों के साथ घूमने गया था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। लापता किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट हटा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में अनिकेत की तलाश में पुलिस टीम गई, लेकिन वो नहीं मिला। लापता अनिकेत के परिवार वाले भी हार मान चुके थे, लेकिन हटा पुलिस ने हार नहीं मानी। उस वक्त के  हटा थाने के टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान में हटा एसडीओपी के पद पर हैं। उनके द्वारा लगातार इस मामले में पतासाजी की गई और 26 जुलाई को नाबालिग का कंकाल बरामद कर इस हत्या का राज खोल दिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सतीष साहू नशे में चूर होकर अनिकेत की हत्या करने की बात कह रहा है। पुलिस ने फिर एक बार सतीष और टीकाराम दोनों को थाने में बुलाया। सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। दोनों ने स्वीकार किया कि अनिकेत की सात साल पहले चाकू से हत्या कर हटा के गौरीशंकर मंदिर से लगे जंगली इलाके में लाश को जमीन में  दफना दिया था।  प्रेम प्रसंग की भनक लगने पर की गई थी हत्या  पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह की खुदाई की तो वहां से कंकाल के अवशेष मिले हैं। इससे साफ हो गया कि अनिकेत की हत्या कर उसे दफनाया गया है। आरोपियों ने बताया कि अनिकेत को आरोपी टीकाराम विश्वकर्मा के एक लड़की के साथ अनैतिक संबंध होने की जानकारी थी और इसे लेकर वो लोगों से चर्चा करता था। टीकाराम का राज न खुले जिस वजह से दोनों अनिकेत को बुंदेली मेला घुमाने के बहाने ले गए और उसकी हत्या कर दी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दमोह पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान से कंकाल निकाला है। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

दमोह जिले की हटा पुलिस ने सात साल पहले 2016 में लापता हुए अनिकेत मिश्रा के कंकाल को जमीन खोदकर बाहर निकाला, जिससे हत्या का राज खुल गया। दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। 

बता दें कि कमला नेहरू वार्ड निवासी 15 साल का अनिकेत पिता कैलाश मिश्रा हटा में चल रहे बुंदेली मेले में अपने साथियों के साथ घूमने गया था, लेकिन लौटकर घर नहीं आया। लापता किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट हटा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में अनिकेत की तलाश में पुलिस टीम गई, लेकिन वो नहीं मिला। लापता अनिकेत के परिवार वाले भी हार मान चुके थे, लेकिन हटा पुलिस ने हार नहीं मानी। उस वक्त के  हटा थाने के टीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान में हटा एसडीओपी के पद पर हैं। उनके द्वारा लगातार इस मामले में पतासाजी की गई और 26 जुलाई को नाबालिग का कंकाल बरामद कर इस हत्या का राज खोल दिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सतीष साहू नशे में चूर होकर अनिकेत की हत्या करने की बात कह रहा है। पुलिस ने फिर एक बार सतीष और टीकाराम दोनों को थाने में बुलाया। सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। दोनों ने स्वीकार किया कि अनिकेत की सात साल पहले चाकू से हत्या कर हटा के गौरीशंकर मंदिर से लगे जंगली इलाके में लाश को जमीन में  दफना दिया था। 

प्रेम प्रसंग की भनक लगने पर की गई थी हत्या 
पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह की खुदाई की तो वहां से कंकाल के अवशेष मिले हैं। इससे साफ हो गया कि अनिकेत की हत्या कर उसे दफनाया गया है। आरोपियों ने बताया कि अनिकेत को आरोपी टीकाराम विश्वकर्मा के एक लड़की के साथ अनैतिक संबंध होने की जानकारी थी और इसे लेकर वो लोगों से चर्चा करता था। टीकाराम का राज न खुले जिस वजह से दोनों अनिकेत को बुंदेली मेला घुमाने के बहाने ले गए और उसकी हत्या कर दी।

Posted in MP