सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांच सौ रुपये नहीं मिलने से बेटा फांसी पर झूल गया। मां के पास सिर्फ 300 रुपये थे, लेकिन बेटा 500 की जिद पर अड़ा था। नाराज होकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी पर झूल गया।
दमोह के देहात थाना के खजरी गांव में रहने वाले प्रकाश अहिरवाल नामक युवक ने 500 रुपये न मिलने पर अपने ही घर के कमरे में शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से आहट न मिलने पर जब पिता ने खिड़की से देखा तो उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था।
पिता अनंतराम ने बताया कि उनका बेटा ड्राइवर है रात में दमोह से अपने घर खजरी गांव पहुंचा था। उसने मां से 500 रुपये की मांग की थी। मां ने कहा कि मेरे पास 300 है, तो बेटे ने कहा कि मुझे नहीं चाहिए और फिर अपने कमरे में चला गया। उसे खाना खाने के लिए भी कहा, लेकिन उसने खाना नहीं खाया। कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर तक जब आहट नहीं मिली। मैंने जाकर कमरे की एक खिड़की से देखा तो बेटा पंखे के हुक से फंदे पर लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को खबर की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पिता ने कहा बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था। आत्महत्या क्यों की है यह समझ नहीं आ रहा।
Comments