घायल महिला का रेस्क्यू करते हुए – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के दमोह जिले का वंशीपुर गांव भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गया। इसी बीच एक गर्भवती महिला पर दीवार गिर गई, जिस कारण घायल हो गई। सूचना मिलते ही SDRF ने महिला को रेस्क्यू कर गांव से बाहर निकाला। फिर टीम और स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, नदी तट पर बसे गांव वंशीपुर में भदर नाला में आई बाढ़ से पूरा गांव घिर गया था। हालात यह बने कि नदी किनारे बसा गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका था। स्थानीय लोग परिवार के साथ टापू पर बने इस गांव में फंसे हुए थे। गांव का पूरी तरह से सड़क संपर्क टूट गया।
इस आपदा के बीच जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह को वंशीपुर गांव के सुखदेव शाह ने बताया कि गांव में एक गर्भवती महिला हेमवती पर मकान की दीवार गिर गई है और वह बाढ़ में फंसी हुई है। उसे मदद की तत्काल आवश्यकता है। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने SDRF की टीम को बुलाया। टीम ने गर्भवती महिला को बोट से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जबेरा अस्पताल से घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Comments