सड़क पर रखे पानी के खाली डिब्बे – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह में अभी भी जलसंकट से लोग जूझ रहे हैं। जबकि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। शहर से लगी ग्राम पंचायत हिरदेपुर में पानी की समस्या से गुस्साए लोगों ने सोमवार दोपहर दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई।
स्थानीय लोगों का कहना था कि पंचायत के द्वारा कुछ लोगों को सप्लाई लाइन में कनेक्शन दे दिए हैं, जिससे उनके घरों तक प्रेशर से जल सप्लाई नहीं हो रहा। इसलिए उन्हें बारिश के मौसम में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
बता दें कि आठ जून को भी इन लोगों ने दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया था और उस समय दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने जाकर लोगों को भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। लोगों ने टीआई की बात मान ली थी, लेकिन लगभग एक महीने पूरा होने को है और उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है और कोई उनकी सुनने वाला नहीं है।
स्टेट हाइवे पर जाम की खबर मिलने के बाद दमोह जनपद सीईओ पूनम दूबे और तहसीलदार मोहित जैन मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में घूम कर लोगों की समस्याएं देखी और सभी की बात सुनी। उसके बाद इन अधिकारियों ने लोगों को फिर से आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद लोग माने और मुख्य मार्ग से जाम हटा लिया गया।
Comments