पूर्व कृषि मंत्री डाक्टर रामकृष्ण कुसमरिया – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह जिले में हटा के सकोर गांव में पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया बाबा जी का निवास है। वहां गायत्री शक्ति पीठ के द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूर्व मंत्री अपनी पत्नी सहित शामिल हुए थे। वहीं पर उन्होंने यह बात कही कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे तो वह और बाई (उनकी पत्नी) दोनों अपनी देहदान करने तैयार हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि उनका शरीर बच्चों की पढ़ाई के काम आ जाए तो इससे अच्छा क्या होगा। उनके इस संकल्प को गायत्री शक्ति पीठ के डाक्टर सीएल नेमा ने दोहराया और कहा कि बाबाजी और बाई अपनी देहदान करने को तैयार हैं। यदि शिवराज सिंह चौहान दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे तो।
बता दें, चार अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह आ रहे हैं। जहां तहसील ग्राउंड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके पहले पूर्व कृषि मंत्री का यह बयान काफी अहम है। क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में दमोह में मेडिकल कॉलेज प्रमुख मुद्दा रहेगा। क्योंकि इसी मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राहुल सिंह ने अपनी विधायकी छोड़ भाजपा का दामन थामा था और उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी किया था। भले ही राहुल सिंह चुनाव हार गए, लेकिन मुद्दा जरूर बन गया।
Comments