पथरिया से लखन पटेल प्रत्याशी – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
दमोह जिले पथरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करते हुए दमोह की पथरिया विधानसभा से लखन पटेल को फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसकी खबर फैलते ही स्थानीय भाजपा और लखन पटेल के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और पटाखे फोड़ते हुए मिठाई बांटना शुरू कर दिया।
बता दें लखन पटेल को साल 2018 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उस समय वह बहुत कम अंतर से चुनाव हार गए थे और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी रामबाई सिंह परिहार ने चुनाव जीत लिया था। हालांकि चुनाव हारने के बाद से भी लखन पटेल क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं और जनता के बीच जाते रहते हैं। उनकी इसी सक्रियता के चलते संभवतः पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्व मंत्री हो गए थे बागी
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुमारिया ने 2018 विधानसभा चुनाव में पथरिया से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने लखन ने पटेल को वहां से प्रत्याशी बनाया था। डॉ. रामकृष्ण उर्फ बाबा इसी पथरिया विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाए गए थे, लेकिन 2018 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह बागी हो गए और उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को उनकी टिकट कटवाने का दोषी मानते हुए दमोह विधानसभा और लखन पटेल के विरोध में पथरिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें मनाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने और इसी कारण से दमोह विधानसभा और पथरिया विधानसभा के चुनावी समीकरण बिगड़ गए और यहां से दोनों भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गए। इस बार भी कुसमरिया टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने लखन पटेल को फिर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
Comments