लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दमोह के पथरिया में बुधवार अजीब स्थिति देखने को मिली। नगर में दो एलान हुए, एक विधायक रामबाई ने कराया था, जिसमें नगर बंद का आव्हान किया गया था। तो दूसरा एलान नगर पंचायत ने कराया था कि किसी के बहकावे में न आएं। हालांकि बंद का असर ज्यादा देखा गया। पथरिया नगर पंचायत की अनियमितताओं के खिलाफ जुटे लोग। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह जिले की पथरिया में नगर पंचायत में अनियमितताओं के चलते बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार ने बुधवार को पथरिया बंद का आह्वान किया था। इसके बाद सुबह से नगर के लगभग सभी प्रतिष्ठान रहे।
बता दें कि मंगलवार शाम बहुजन समाज पार्टी की ओर से नगर में एक एलान कराया गया था कि नगर पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार और हितग्राहियों को लाभ न मिलने के विरोध में पथरिया बंद का आह्वान किया गया है। जनता और व्यापारियों से अपील की गई थी कि इस बंद को सफल बनाएं, क्योंकि किसी भी हितग्राही को सही लाभ नहीं मिल पा रहा। कुछ देर बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा ने भी नगर पंचायत की ओर से एनाउंसमेंट कराया कि जनता किसी के बहकावे में ना आए। उन्होंने पीएम आवास की किस्त ना मिलने पर अपनी सफाई भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी बुधवार को नगर पूरी तरह बंद रहा। किराना व्यापारी सुनील चौरसिया ने कहा उन्होंने स्वेच्छा से बंद रखा है। बाकी व्यापारियों ने भी स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है। सच्चाई है कि नगर पंचायत पूरी तरह अव्यवस्थित है। नगर में ना तो रोशनी की व्यवस्था है ना पीने का पानी समय पर मिलता है। कोई भी काम हो तो बगैर पैसे के नहीं होता, इसलिए हम सभी ने इस बंद का समर्थन किया है।
इस बंद के दौरान विधायक रामबाई खुद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर में पैदल निकलीं। समर्थक उनके समर्थन में लगातार नारे लगा रहे थे और नगर पंचायत के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। विधायक ने कहा कोई व्यक्तिगत नहीं, जनता के हित की लड़ाई है। जनता को सुविधाएं नहीं मिल रहीं। उनके पास सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं इसलिए वे जनता के साथ हैं और हमेशा खड़ी रहेंगी।
Comments