नगरपालिका कर्मचारी ने की आत्महत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह जिले की हटा नगरपालिका परिसर के अंदर स्थित फिल्टर प्लांट के कमरे में रविवार सुबह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शहजाद खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने नगरपालिका सीएमओ पर मृतक को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह हटा के आजाद वार्ड निवासी 35 वर्षीय शहजाद पिता निसार खान ने अज्ञात कारणों के चलते फिल्टर पंप के अंदर कमरे में केवल वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर हटा थाना पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल हटा भिजवाया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मृतक के मामा के लड़के बसीर खान का आरोप है कि नगरपालिका सीएमओ राजेंद्र खरे द्वारा उसके भाई को कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग परिजनों द्वारा की जा रही है। हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया की नगरपालिका कर्मचारी ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है। परिजन भी आरोप लगा रहे हैं। मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Comments