नदी से निकाला गया बालक का शव। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के हिरदेपुर गांव निवासी 15 वर्षीय बालक सत्यम विश्वकर्मा की कोपरा नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। उसी दौरान वो गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ गए दोस्तों ने किसी को हादसे की जानकारी नहीं दी। रविवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने 12 घंटे बाद शव को खोज लिया।
मृतक के दादा गोविंद विश्वकर्मा ने बताया कि उनका पोता सत्यमय शनिवार की शाम दो दोस्तों के साथ खेलने गया था। काफी देर तक वापस नहीं आया। खोजने पर भी उसका सुराग नहीं लगा तो सागर नाका चौकी में सूचित किया। चौकी प्रभारी शिवानी गर्ग के द्वारा दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया रोड पर सत्यम को छोड़ दिया था।
उसके बाद नदी में खोज की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद दमोह एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी गई। रविवार सुबह रेस्क्यू चलाया गया तो बालक का शव एनिकट के नजदीक मिल गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दिलीप तिवारी, मुकेश तिवारी, विनोद अशोक, रोहित, राहुल शर्मा का सहयोग रहा।
Comments