लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दमोह के एक जैन मंदिर में दूसरी बार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर मंदिर में घुसे और दान पेटी में रखे रुपये सहित अन्य सामग्री ले उड़े। पुलिस अभी पहली चोरी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी, वहीं चोरों ने दूसरी घटना कर दी। दमोह के जैन मंदिर में चोरी के बाद बारीकी से छानबीन की गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और मंदिर में रखी सामग्री सहित दान पेटी में रखे पैसे भी चोर ले गए।
बता दें कि इसी जैन मंदिर में यह दूसरी चोरी की घटना है। पहली चोरी के आरोपी अभी पकड़े नहीं गए और चोरों ने दूसरी बार भी चोरी कर ली। स्थानीय लोगों को जानकारी लगी तो उन्होंने मंदिर पहुंचकर कुम्हारी पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी के साथ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट रूबी चौहान मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट लिए। इस चोरी की घटना के बाद जैन समाज के लोगों में भी आक्रोश है। उनका कहना है कि आखिर जैन मंदिर को ही चोर निशाना बना रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही। बताया गया है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
Comments