दमोह से जबलपुर जा रही बस के तारों में फॉल्ट हो गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह से जबलपुर जा रही बस शुक्रवार दोपहर जब कुछ ही दूरी तय कर पाई थी। इसी दौरान बस के अंदर वायरिंग में कहीं फॉल्ट हो गया और बस के अंदर धुआं भरने लगा। चालक कुछ समझ पाता तब तक बस के अंदर काफी धुआं भर गया था। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने बस रोकने के लिए कहा। सुधार कार्य के बाद बस को आगे रवाना किया गया।
बता दें कि मां वैष्णो देवी कंपनी की बस दमोह से जबलपुर जा रही थी। शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे मारुताल टोलटैक्स के पास अचानक बस चालक के पास वायरों में फॉल्ट हो गया और धीरे-धीरे बस के अंदर धुआं भरने लगा और कुछ ही देर में धुआं पूरी बस के अंदर फैल गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। उस समय तक चालक ने बस नहीं रोकी, लेकिन कुछ देर बाद बस रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया और सुधार कार्य के बाद बस को आगे की ओर रवाना किया गया।
बता दें कि त्यौहार के मौके पर बसें ओवरलोड चल रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दिखावे के लिए आसपास के ग्रामीण अंचल में कार्रवाई कर दी जाती, लेकिन शहर के अंदर जिस प्रकार से वाहनों का संचालन होता है उस पर ध्यान नहीं दिया जाता। यात्रियों से मनमान पैसे लिए जाते हैं और उन्हें किराए की भी जानकारी नहीं होती, लेकिन इस पर भी परिवहन विभाग ध्यान नहीं दे रहा।
Comments