विस्तार Follow Us
दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के सिग्रामपुर गांव में मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग पर पानी भरा होने से इसी मार्ग से शव यात्रा निकालने के मामले में प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर शनिवार को जबेरा जनपद पंचायत सीईओ डॉ आरपी पटेल, सहायक यंत्री शिवाजी ने ग्राम पंचायत सिंग्रामपुर पहुंचकर मुख्य मार्ग से मुक्तिधाम खर्राघाट एवं भोजपुरा हार की सड़क के बीचोबीच फलको नाला जहां पर पानी रहता है एवं बरसात में अंतिम संस्कार, कृषि कार्य हेतु आवागमन में असुविधा होती है।
इसको ध्यान में रखते हुए सहायक यंत्री के साथ निरीक्षण किया गया और मापकर स्लैब कल्वर्ट का प्राक्कलन तैयार किया गया। जिसकी लागत 40.61 लाख रुपए है। उक्त कार्य तत्काल स्वीकृत के लिए जिला प्रशासन को भेजा गया है जिससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार, कृषि कार्य के लिए आवागमन में सुविधा हो सके।
यह था मामला
सिग्रामपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू जैन का शुक्रवार को निधन हो गया। शव यात्रा निकालने की तैयारी हुई तो बारिश के कारण नाले का पानी सड़क पर आ गया, लेकिन शव यात्रा ले जाना मजबूरी थी। इसलिए ग्रामीण घुटनों तक भरे गहरे पानी से शव यात्रा लेकर श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।
स्थानीय निवासी रमेश राय ने बताया कि कई सालों से इस समस्या से परेशान है। श्मशान घाट जाने के लिए यही एक रास्ता है जिसमें बारिश के समय नाले का पानी सड़क पर आ जाता है और यदि इस नाले को पार करना हो तो गहरे पानी से होकर निकलना पड़ता है। सामान्य व्यक्ति को निकलने में भी परेशानी होती है, ऐसे में शव यात्रा लेकर जाना और भी कठिन हो जाता है। इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा। यदि यहां एक पुल बन जाए तो पूरी समस्या का समाधान हो जाएगा। एसडीम अविनाश रावत ने कहा था कि वह जनपद सीईओ से इस बारे में बात करेंगे ताकि श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता बेहतर हो सके।
जिसके बाद शनिवार को अधिकारियों की टीम मौके पहुंची है।
Comments