विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दमोह जिले के जबेरा में शनिवार दोपहर खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने मंडी गेट के सामने मुख्य द्वार पर सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे दमोह, जबलपुर हाईवे जाम हो गया और दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा किसानों को समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर खाद उपलब्ध कराई। जिससे किसानों ने जाम हटा लिया और यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। करीब आधे घंटे तक यहां जाम लगा रहा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को अवकाश होने के बावजूद किसान खाद लेने के लिए मंडी पहुंचे थे। जिन्हें खाद नहीं मिलने पर नाराज होकर किसान मंडी गेट के सामने आकर दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची किसानों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने। तहसीलदार विवेक व्यास ने पुलिस की मौजूदगी में किसानों से बात कर उन्हें खाद देने का आश्वासन दिया और जाम खुलवा दिया। उन्होंने यह भी कहा विरोध कोई तरीका नहीं होता अपनी मांग पूरी कराने के लिए। इससे कई लोगों को परेशानी होती है।
दरअसल शनिवार अवकाश के दिन किसान खाद लेने किसान पहुंचे थे। किसानों का कहना था डबल लॉक गोदाम खोलकर हमें खाद दिया जाए। जबकि कर्मचारियों का कहना था छुट्टी के दिन डबल लॉक खोलकर किसानों को खाद नहीं दिया जा सकता। मंडी प्रबंधन की गलती यह थी की सूचना बोर्ड पर खाद वितरण के दिन नहीं लिखे गए थे और शनिवार को किसान खाद लेने पहुंच गए थे। खाद नहीं मिली तो वह आक्रोशित हो गए। किसानों को शांत कराते हुए तहसीलदार ने मंडी खुलवाकर एक-एक बोरी खाद किसानों को वितरण करवाई।
Comments