दमोह में बुजुर्ग की मौत सर्पदंश से हो गई।
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के भैंसा गांव निवासी एक बुजुर्ग शुक्रवार सुबह अलमारी पर रखी किताबों को निकाल रहे थे तभी किताबों के बीच बैठे जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक तारादेही थाना के भैंसा गांव निवासी 75 वर्षीय हल्कू आदिवासी की सर्प के डसने से मौत हुई है। मृतक के पुत्र कुंजी आदिवासी ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पिता घर में अलमारी पर रखी पुस्तकें उठा रहे थे। अलमारी पर रखी किताबों ने कोई सांप छिपकर बैठा होगा, जिसने पिता को डस लिया। उनके गिरने के बाद सांप को जाते हुए देखा था। उन्हें इलाज के लिए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
बेटे का आरोप है कि पोस्टमार्टम के लिए भी इंतजार करना पड़ा। उसने बताया कि पिता की मौत सुबह 11 बजे हो गई थी, लेकिन तीन बजे तक उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। क्योंकि थाना तारादेही लगता है। जब तारादेही थाना प्रभारी को सुचना दी गई फिर पुलिस आई और पोस्टमार्टम हुआ। तारादेही थाना प्रभारी गनेश दुबे ने बताया कि वह दमोह मीटिंग में थे। जब सूचना मिली तो तत्काल स्टाफ के साथ तेंदूखेड़ा पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
Comments