Cyclone Asna Tracker: अरब सागर में 1976 के बाद अगस्त में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है जिसका नाम ‘असना’ (Cyclone Asna) है. गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना गहन ‘अवदाब’ कच्छ के अपतटीय और पास के पाकिस्तानी इलाके में चक्रवात ‘असना’ के रूप में तब्दील हो चुका है. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि वर्ष 1891 और 2023 के बीच अगस्त के दौरान अरब सागर में केवल तीन चक्रवाती तूफान आये (1976, 1964 और 1944 में) हैं. आईएमडी ने चक्रवात असना के खतरे को देखते हुए कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. 31 अगस्त को गुजरात में बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.
कहां तक पहुंचा चक्रवात असना? गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बन रहा चक्रवात इस समय के लिए असामान्य है. अनुमान है कि यह अरब सागर में आगे बढ़ेगा और ओमान की ओर चला जाएगा. कच्छ तट, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों और उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर बना गहरा दबाव 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात असना में बदल गया है और गुजरात के भुज से लगभग 190 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में स्थित नजर आया.
गुजरात में बारिश ने तबाही मचाई एक नजर में ये भी जानें पाकिस्तान ने दिया है चक्रवात का नाम ‘असना’ 52 से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 87 किमी प्रति घंटे तक होने का अनुमान, भारी बारिश की आशंका
Comments