Cyclone Alert: देशभर में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत तेलंगाना में बाढ़ के हालात हैं. नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) बना हुआ है. इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम 8 सितंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में चला जाएगा. इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बन रही है.
Cyclone Alert: मौसम विभाग ने दी चक्रवाती तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग के विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने कहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के एमडी केवीएस श्रीनिवास ने कहा है कि तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के लिए चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह अगले दो दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ सकता है. नये मौसमी तंत्र के कारण बीते दिनों तटीय आंध्र प्रदेश समेत ओडिशा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है.
#WATCH | Visakhapatnam, Andhra Pradesh | MD, Visakhapatnam cyclone warning centre, KVS Srinivas says, “Under the influence of cyclonic circulations for coastal Andhra Pradesh and west central Bay of Bengal a low-pressure area has formed over west central and adjoining northwest… pic.twitter.com/0sJhd86Xi3
— ANI (@ANI) September 5, 2024 Yagi Storm: यागी तूफान की भी आहट
बीते दिनों दक्षिण चीन सागर में एक मजबूत तूफान यागी ने फिलीपींस समेत कई इलाकों में जबरदस्त कहर बरपाया था. दक्षिण चीन सागर का यह शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान यागी अभी भी एक्टिव है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार यह तूफान 2 सितंबर को फिलीपींस को पार कर गया. फिलहाल यह तूफान उत्तर फिलीपींस के पश्चिम में दक्षिण चीन सागर के ऊपर समुद्र की गहराई में स्थित है. आने वाले एक दो दिनों में यह तूफान सुपर टाइफून यागी बन सकता है.
यागी तूफान से मचा सकता है तबाही
स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह तूफान चीन के हाइनान द्वीप की ओर बढ़ रहा है. 7 सितंबर को यह तूफान हाइनान में लैंडफॉल कर सकता है. भूस्खलन के बाद तूफान टोंगकिंग की खाड़ी में प्रवेश करेगा. इसके बाद पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कैटेगरी-II हरिकेन के बराबर का ताकतवर चक्रवात उत्तरी वियतनाम से टकराएगा. यहां यह तीसरी बार लैंडफॉल करेगा. इस लैंडफॉल से वियतनाम के उत्तरी क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज हवाओं से तबाही मच सकती है.
बंगाल की खाड़ी में भी आ सकता है यागी तूफान
वियतनाम में लैंडफॉल के बाद तूफान कमजोर हो जाएगा. वहीं, तूफान का बचा हुआ हिस्सा बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर सकता है और बंगाल की खाड़ी में पहले से मौजूद कम दबाव वाले क्षेत्र में शामिल हो सकता है. अगर यह तूफान बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र में शामिल हो जाता है तो बारिश में इजाफा होगा, इसके अलावा तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है.
Also Read: क्या भारत, चीन और ब्राजील खत्म करेंगे रूस यूक्रेन युद्ध? राष्ट्रपति पुतिन के कह दी बड़ी बात
रंग लायी PM Modi की मेहनत! क्या युद्ध से थक गए Putin? देखें वीडिया
Comments