न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: गुलाम अहमद Updated Wed, 18 Jan 2023 04: 21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चोरी का मामला सामने आने के बाद सीहोर पुलिस ने नसरुल्लागंज के आशुतोष विश्वकर्मा और दो अन्य नाबालिगों से पूछताछ की, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकर कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 218 किलो कापर वायर, मोटर रोटर और घटना में इस्तेमाल की गई आल्टो कार जब्त की। iPhone (फाइल फोटो) – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नसरुल्लागंज मंडी के पास वायर दुकान में हुई चोरी का खुलासा करने के साथ पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस की आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, सैर सपाटे और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने का सपना पूरा करने के लिए एक युवक ने क्राइम सीरियल देखकर यह कदम उठाया। युवक ने इंदौर घूमने और आईफोन खरीदने के लिए दो नाबालिगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी करने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान जब्त किया है।
चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नसरुल्लागंज के आशुतोष विश्वकर्मा और दो अन्य नाबालिगों से पूछताछ की, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकर कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 218 किलो कापर वायर, मोटर रोटर और घटना में इस्तेमाल की गई आल्टो कार जब्त की।
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी को फरियादी लोकेंद्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 12 जनवरी की रात उनकी दुकान के ताले तोड़कर अंदर रखे कापर वायर और पुरानी मोटर का रोटर व प्लेट चोरी कर लिए गए हैं। इसके बाद एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसापास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। इसके बाद पुलिस संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की। इसके बाद आशुतोष विश्वकर्मा (18) ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ निजी शौकों को पूरा करने, आईफोन खरीदने व इंदौर शहर में धूमने के लिए पैसों की लालच में चोरी करने की बात स्वीकर की। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है।
इस तरह दिया चोरी को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसों की लालच और अपने शौक पूरे करने के लिए 2-3 दिन से मंडी के पास रेकी करते रहे। जिस दिन चोरी करनी थी, उस दिन दुकान बंद होने का और इलाका सुनसान होने का इंतजार किया। जैसे ही मौका लगा दुकान के पास पहुंचे और दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे पेंट कर दिया और फिर दुकान के ताले तोड़कर अंदर रखे कापर वायर व अन्य स्क्रेप आल्टो कार में रखकर भाग निकले। इसके बाद उन्होंने एक नाबालिग आरोपी के चाचा अनीस खां के घर की छत पर चोरी के सामान को कपड़े से ढंककर रख दिया था। आरोपी आशुतोष ने अपने साथियों से कहा था कि कापर का रेट शेयर मार्केट में बढ़ता घटता रहता है, जिस दिन रेट शेयर मार्केट में बढ़ेगा उस दिन ये सामान बेच कर आपस में पैसों को बांट लेंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments