न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 27 Jun 2023 08: 12 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आइआइसीसी ने वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया, होलकर स्टेडियम की खराब पिच की वजह से छूटा मैच पाने का मौका
विस्तार Follow Us
क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करने का इंदौर का सपना पूरा नहीं हो सका। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने मंगलवार दोपहर को आगामी आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसमें इंदौर को एक भी मैच नहीं मिल सका। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इंदौर में भारतीय टीम के अभ्यास मैच हो सकते हैं, लेकिन अंतिम समय पर कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद इसकी भी संभावना कम ही नजर आ रही है।
इस वजह से छूटा इंदौर के हाथ से मैच
इस वर्ष की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंदौर की होलकर स्टेडियम की पिच विवादों में रही थी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी का यह टेस्ट तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका था, जिसके बाद मैच रैफरी ने इसे खराब पिच करार दिया था। साथ ही तीन डिमैरिट अंक भी दिए थे। इसके बाद बीसीसीआइ ने इसके खिलाफ अपील की थी और बाद में आइसीसी ने निर्णय बदलते हुए इसे औसत से कम करार दिया व एक डिमैरिट अंक दिया था। इस पूरे मामले के बाद माना जा रहा था कि इंदौर को विश्व कप मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
पहली बार इतनी देर से जारी हुआ कार्यक्रम
आइसीसी द्वारा संभवतः पहली बार कार्यक्रम जारी करने में इतनी देरी की गई है। ऐसे में विश्व कप मैच देखने वाले विदेशी प्रशंसक टिकट बुकिंग को लेकर पसोपेश में हैं। सोमवार को बीसीसीआइ और आइसीसी के बीच एक बार फिर बैठक हुई। इसमें अंतिम समय में कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें कोलकाता का ईडन गार्डंस एक सेमीफाइनल की मेजबानी की बड़ी दावेदार बनकर उभरा है। पहले यह सेमीफाइनल चेन्नई में होना था। इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण मौसम को बताया जा रहा है।
भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को
इस विश्व कप में 10 टीमों के बीच राउंड राबिन लीग आधार पर मुकाबले खेले जाएंगे। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे। अंतिम समय के फेरबदल के बाद 12 मैच स्थलों पर विश्व कप खेला जाएगा। तय किया गया है कि एक मैच स्थल पर पांच से अधिक मैच नहीं खेले जाएंगे। इन स्थलों में नई दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। इनमें से गुवाहाटी व तिरुवनंतपुरम में केवल वार्मअप मैच होंगे। अन्य 10 मैच स्थलों पर विश्व कप के 48 आधिकारिक मैच होंगे, जिनमें सेमीफाइनल व फाइनल भी शामिल हैं।
19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच
विश्व कप का पहला मुकाबला पिछले फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। विश्व कप के सेमीफाइल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। हालांकि सेमीफाइनल कहां खेले जाएंगे यह तय नहीं हैं। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments