न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 23 Jul 2023 08: 58 PM IST मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के आयोजन के तहत रविवार को सीहोर जिले में थे। उन्होंने ग्राम चकल्दी में 81.44 करोड़ के विकास कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। चकल्दी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की। वहीं ग्राम गोपालपुर में रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान गोपालपुर को तहसील बनाने की बात भी सीएम ने कही है। सीएम शिवराज ने ग्राम गोपालपुर में आयोजित विकास पर्व में सहभागिता कर 52.5 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता का सुख-दुख मेरा सुख-दुख है। प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकास पर्व के तहत पूरे प्रदेश में विकास का महायज्ञ चलाया जा रहा है। इसके तहत अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के लिए पानी तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पहले सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादन कम होता था। खेती करने में किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अनेक सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज चकल्दी में पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया गया है। इस सिंचाई योजना से पाटतलाई, अमीरगंज एवं पलासपानी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के गांव के खेतों तक सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा। पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना से तीनो गांवों के 661 किसानों की 889.07 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होंगी।    किसान हितैषी है सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना के साथ ही जमोनिया और चतरकोटा सिंचाई योजना का भी भूमिपूजन किया गया है। इसके साथ ही धीरे-धीरे विभिन्न सिचाईं योजनाओं के माध्यम से हर किसान के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पीने के पानी के लिए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नर्मदा का जल घरों तक पहुंचाया जा रहा है। खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने के कारण किसान अब पूरे साल फसल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि का उत्पादन बढ़ा है और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। किसानों से गेहूं, धान के साथ ही मूंग की फसल सरकार द्वारा खरीदी जा रही है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुल 12 हजार रुपये की राशि किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज से ऋण प्रदान किया जाता था। लेकिन अब किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान दिया जा रहा है।  10 अगस्त को फिर आ रहा पैसा मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पहले पैसों के अभाव में बहनों को बच्चों तथा घर की जरूरतों को पूरा करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से अब महिलाएं अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर पा रही हैं। 10 जून, 10 जुलाई को दिए अब 10 अगस्त को फिर मेरी बहनों के खाते में पैसा आएगा। हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपए स्टायपेंड भी प्रदान की जाएगी। जिसमें काम सीखने के इच्छुक युवाओं और काम सीखाने वाली संस्थाओं का पंजीयन हो रहा है। पांचवीं और आठवीं पास करने पर देंगे 4500 रुपये मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों, किसानों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजो तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का एडमिशन होने पर पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवीं पास करके छठी में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि एवं आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रुपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। बेटा बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें, इसके लिए मामा कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित की जा रही है।   विकास की सौगात मुख्यमंत्री ने कहा कि चकल्दी आसपास के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का केंद्र है। उन्होंने क्षेत्र के बेटा-बेटियों को कॉलेज की लिए दूर नही जाना पड़े, इसके लिए चकल्दी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान ने चकल्दी में आयोजित कार्यक्रम 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चकल्दी में 10 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना (रकबा 889 हेक्टेयर सिचाई क्षेत्र) का लोकार्पण किया। उन्होंने 18 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से जमोनिया माइक्रो सिंचाई योजना (1650 हैक्टेयर सिचाई क्षेत्र), 6 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से ग्राम खजूरी में सड़क निर्माण कार्य, 6 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से चतरकोटा माइक्रो सिंचाई योजना (450 हैक्टेयर सिचाई क्षेत्र) तथा 5 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से खनपुरा से तजपुरा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।  

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 23 Jul 2023 08: 58 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के आयोजन के तहत रविवार को सीहोर जिले में थे। उन्होंने ग्राम चकल्दी में 81.44 करोड़ के विकास कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। चकल्दी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की। वहीं ग्राम गोपालपुर में रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान गोपालपुर को तहसील बनाने की बात भी सीएम ने कही है। सीएम शिवराज ने ग्राम गोपालपुर में आयोजित विकास पर्व में सहभागिता कर 52.5 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता का सुख-दुख मेरा सुख-दुख है। प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए मैं दिन-रात काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकास पर्व के तहत पूरे प्रदेश में विकास का महायज्ञ चलाया जा रहा है। इसके तहत अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई के लिए पानी तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पहले सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादन कम होता था। खेती करने में किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अनेक सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज चकल्दी में पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया गया है। इस सिंचाई योजना से पाटतलाई, अमीरगंज एवं पलासपानी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के गांव के खेतों तक सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध होगा। पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना से तीनो गांवों के 661 किसानों की 889.07 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होंगी। 
 

किसान हितैषी है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना के साथ ही जमोनिया और चतरकोटा सिंचाई योजना का भी भूमिपूजन किया गया है। इसके साथ ही धीरे-धीरे विभिन्न सिचाईं योजनाओं के माध्यम से हर किसान के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले पीने के पानी के लिए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब नर्मदा का जल घरों तक पहुंचाया जा रहा है। खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने के कारण किसान अब पूरे साल फसल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि का उत्पादन बढ़ा है और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। किसानों से गेहूं, धान के साथ ही मूंग की फसल सरकार द्वारा खरीदी जा रही है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुल 12 हजार रुपये की राशि किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज से ऋण प्रदान किया जाता था। लेकिन अब किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान दिया जा रहा है। 

10 अगस्त को फिर आ रहा पैसा
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पहले पैसों के अभाव में बहनों को बच्चों तथा घर की जरूरतों को पूरा करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से अब महिलाएं अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर पा रही हैं। 10 जून, 10 जुलाई को दिए अब 10 अगस्त को फिर मेरी बहनों के खाते में पैसा आएगा। हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपए स्टायपेंड भी प्रदान की जाएगी। जिसमें काम सीखने के इच्छुक युवाओं और काम सीखाने वाली संस्थाओं का पंजीयन हो रहा है।

पांचवीं और आठवीं पास करने पर देंगे 4500 रुपये
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों, किसानों तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजो तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का एडमिशन होने पर पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवीं पास करके छठी में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि एवं आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रुपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। बेटा बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें, इसके लिए मामा कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित की जा रही है।
 

विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि चकल्दी आसपास के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों का केंद्र है। उन्होंने क्षेत्र के बेटा-बेटियों को कॉलेज की लिए दूर नही जाना पड़े, इसके लिए चकल्दी में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। शिवराज सिंह चौहान ने चकल्दी में आयोजित कार्यक्रम 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चकल्दी में 10 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से पाटतलाई उद्वहन सिंचाई योजना (रकबा 889 हेक्टेयर सिचाई क्षेत्र) का लोकार्पण किया। उन्होंने 18 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से जमोनिया माइक्रो सिंचाई योजना (1650 हैक्टेयर सिचाई क्षेत्र), 6 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से ग्राम खजूरी में सड़क निर्माण कार्य, 6 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से चतरकोटा माइक्रो सिंचाई योजना (450 हैक्टेयर सिचाई क्षेत्र) तथा 5 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से खनपुरा से तजपुरा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
 

Posted in MP