टीआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि माचागोरा निवासी दो युवक पेंच नदी में मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान नाव पलट गई और दोनों उसमें डूब गए। एक पानी में तैरकर बाहर आ गया, जबकि दूसरा लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा जिले के चौरई के माचागोरा पेंच नदी में शुक्रवार को एक युवक पानी में डूब गया। युवक अपने दोस्त के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था। पानी का बहाव अधिक होने से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। नाव में सवार दोनों युवक पानी में गए। एक युवक पानी में बह गया और दूसरा तैरकर बाहर आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है।
टीआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि माचागोरा निवासी 38 वर्षीय गुरुप्रसाद वर्मा और 28 वर्षीय कमलेश कहार शुक्रवार को माचागोरा से लगी पेंच नदी में मछली पकड़ने गया था। माचागोरा डेम के चार गेट खुलने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज है।
नाव में सवार युवक मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान नाव पलट गई। पानी के तेज बहाव में माचागोरा निवासी गुरुप्रसाद बह गया, जबकि उसका साथी कमलेश तैरकर पानी से बाहर आ गया था। कमलेश की सूचना पर पुलिस और होम गार्ड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू टीम युवक की तलाश कर रही है। पानी का बहाव अधिक होने संभावना जताई जा रही है कि युवक बहकर काफी दूर चला गया है।
Comments