लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अत्याधिक बारिश होने से गुमतरा में नाले के ऊपर से पानी बह रहा था, जब पति-पत्नि नाला पार करने लगे तो अचानक उनका पैर स्लिप हो गया और दोनों ही एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए तथा नाले में बह गए थे। घटनस्थल पर मौजूद पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा के बिछुआ के गुमतरा में नाला पार करते समय पति-पत्नी बह गए, जिनकी लाश एक किमी दूर बरामद कर ली गई है। बिछुआ टीआई पटले के मुताबिक घटना 20 जुलाई की शाम की है। गुमतरा के दलखा टोला में रहने वाला सूर्यभान उम्र 50 साल, एवं उसकी पत्नी कृष्णा बाई उम्र 45 पास ही की बस्ती से घर की तरफ आ रहे थे तभी अत्याधिक बारिश होने से यहां नाले के ऊपर से पानी बह रहा था, ऐसे में जब वह नाला पार करने लगे तो अचानक उनका पैर स्लिप हो गया और दोनों ही एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए तथा नाले में बह गए थे। जिसके बाद उसके भाई ने उसकी खूब तलाश की। जब वह नहीं मिले तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
24 घंटे के बाद मिले दोनों के शव
पुलिस के मुताबिक पुलिस ने नाले में इनकी तलाश की तो लगभग एक किमी दूर सूर्यभान और उसकी पत्नी की लाश पेड़ में फंसी हुई मिली, जिसके बाद शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पोस्ट मार्डम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जिनके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments