जेल में राखी बांधती बहनें – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा में रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिला जेल में बहनों की भीड़ सुबह से जुटी रही। सोमवार को मुलाकात में बहनों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। मौजूदा समय में जिला जेल में 590 बंदी निरुद्ध हैं। इनमें 21 महिला बंदी हैं।
बता दें कि जेल में बहनों ने तिलक लगाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान कई बहनों के आंसू छलक आए। जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे ने बताया है कि रक्षाबंधन को लेकर जेल परिसर में विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें जेल में बंद कैदियों की बहनों को आमंत्रित किया गया है। रक्षाबंधन को लेकर जेल में राखी, मिठाई और रक्षाबंधन पर उपयोग होने वाली सामग्री का इंतजाम किया गया है। जेल के बहार पंडाल लगाया गया एवं जलपान की व्यवस्था की गई।
जेल में एंट्री से पहले सभी का रजिस्ट्रेशन कराया गया और उनके भाइयों से मुलाकात कराई गई।गौरतलब है, जेल में मिलने आई कैदियों की बहनों से जब पूछा गया कि आपने अपने भाई से क्या वचन लिया तो अधिकांश का यही कहना था कि वे चाहती हैं कि उनके भाई अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।
जेल में राखी बांधती बहनें
Comments