न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 31 Aug 2024 10: 00 PM IST
चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से दो बच्चे घायल हो गए। धमाके में रामरहेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद परिवार दहशत में है। बच्चों की सर्जरी करते डॉक्टर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव के रहने वाले दो बालक मोबाइल फोन फटने से घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक बालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, दूसरे बालक को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
जानकारी मुताबिक हरदयाल सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था। उसने मोबाइल फोन घर में चार्ज पर लगाकर छोड़ दिया था। इस दौरान दोपहर को उनका बेटा उसके दोस्त के साथ कमरे में गया। उसने गेम खेलने के लिए जैसे ही चार्ज से मोबाइल फोन निकला तभी एक जोर का धमाका हुआ। इस हादसे में रामरहेश सिंह उइके उम्र 9 साल और उसका साथी दोनों घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। तत्काल उसके पिता को सूचित किया। इसके बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रामरहेस को गंभीर हालत होने के कारण भर्ती किया है। वहीं, उसके साथी को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस हादसे से घायल का परिवार दहशत में है। इस मामले में डॉक्टर अनुराग विश्वकर्मा ने बताया बच्चों के हाथ मोबाइल फटा है। हाथ और कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। उनका उपचार जारी है।
मोबाइल फोन चार्ज में लगाते समय सावधानी रखें
पहले भी इस तरह के कई किस्से आपने सुने होंगे। जानकारों की सलाह है कि मोबाइल फोन चार्जर पहले बोर्ड के प्लग में लगाएं। उसी के बाद स्विच ऑन करना चाहिए। चार्ज होने के बाद मोबाइल निकालने से पहले स्विच ऑफ करके ही निकलना चाहिए। स्विच के चालू हालत में मोबाइल निकलने से ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए मोबाइल को चार्ज में लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं मोबाइल को 100% से कम चार्ज करना चाहिए बैटरी गर्म होने से फटने के चांस ज्यादा रहते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments