कमलनाथ स्टेडियम का नाम बदला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
चुनावी साल में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा एक खास रणनीति के तहत कार्य कर रही है ताकि आने वाले चुनाव में यहां भाजपा का परचम लहरा सके, ऐसे में एक बड़ी खबर छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा क्षेत्र से सामने आ रही है। यहां पर भाजपा समर्थित जपं ने आज एक प्रस्ताव पारित करते हुए नगर के कमलनाथ स्टेडियम का नाम बदलकर रानी दुर्गावती स्टेडियम कर दिया है। जिसको लेकर विधिवत जपं की बैठक में प्रस्ताव भी लिया गया है।
जानकारी देते हुए जपं अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी ने बताया कि पिछले दिनों नगर के कमलनाथ स्टेडियम का नाम बदलने की मांग भाजपा अजजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरपाल इनवाती के द्वारा पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे को पत्र भेजकर यह मांग की गई थी कि स्टेडियम का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम करने की मांग की थी, जिसके बाद सोमवार को जपं की सामान्य सभा की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया और तत्काल सर्व सम्मति से इसका प्रस्ताव पारित किया गया है।
कांग्रेस कर सकती है विरोध, आदिवासी समाज को साधने का प्रयास
गौरतलब है कि इस सारे मामले में कांग्रेस मुखर हो सकती है, ऐसी संभावना बताई जा रही है, ऐसे में भाजपा ने चुनाव से पहले एक नया दांव चल दिया है, जिससे आदिवासी समाज को साधा जा सकता है। लिहाजा भाजपा के इस कदम से कांग्रेस विरोध करती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Comments