न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Thu, 24 Aug 2023 08: 03 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसी दौरान सीएम ने 848 करोड़ रुपये माचागोरा जल प्रदाय योजना सहित 1178 करोड़ के 35 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन किया। सीएम शिवराज चौहान ने किया करोड़ों रुपयों की योजनाओं का भूमिपूजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। गुरुवार सुबह जामसांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन हुआ। जिले के 7 विकास खण्डों के 711 ग्रामों में जल प्रदाय के लिए 848 करोड़ 29 लाख रुपए लागत से बनने वाली माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया, 1178 करोड़ 54 लाख रुपए राशि के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन और 258 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण भी आज यहां हुआ है।
मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहेगी
इसके साथ ही छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी तथा शानदार ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। हमारी सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी। मुख्यमंत्री श्री चौहान छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आठ लाख 34 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पांच हजार करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरण की शुरूआत भी की। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सजीव प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न जिलों में हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा के प्रभारी श्री कमल पटेल तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
माचागोरा जल प्रदाय योजना से लाभान्वित होने वाले 711 ग्रामों से आए 711 जल कलश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में पधारे भाई बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित गीत के साथ कन्या पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह और लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को विशाल राखी भेंट की। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का विशाल पुष्प माला से स्वागत किया गया।
हमारी सरकार हर गांव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध करा रही है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हमारी सरकार हर गांव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध करा रही है, जबकि पिछली सरकारों में हेण्ड पम्प लगाने में भी मुश्किल होती थी। भारिया, सहरिया और बैगा बहनों को पोष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की योजना, कन्या दान योजना में राशि उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के संचालन, लैपटॉप वितरण और गर्भवती महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को पिछली सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। हमारी सरकार बहन-बेटियों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब और किसान परिवार की कोई बहन बेटी मजबूर न रहे,इसके लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की गईं। बेटी बोझ न रहे और बेटा-बेटी को समान माना जाए इसी उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसी योजनाएं आरंभ हुईं।
बहनों का जीवन आत्म-विश्वास और सम्मान से भरपूर हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियां मजबूर रहने के लिए पैदा नहीं हुई हैं। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़, इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इस राशि में क्रमबद्ध रुप से वृद्धि कर बहनों को 3 हजार रुपए उपलब्ध कराए जाएगें। इस माह की 27 तारीख को बहनों के साथ राखी का त्योहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे, हमारा प्रयास है कि बहनों का जीवन सुख-चैन, आत्म-विश्वास और सम्मान से भरपूर हो।
सीएम ने कहा प्रदेश मेरा परिवार है और हर सदस्य की चिंता करना मेरा कर्तव्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। परिवार के हर सदस्य की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें-साइकिल-मध्यान भोजन- लैपटाप-स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्वरोजगार के अवसर, वरिष्ठ जन को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराकर हमारी सरकार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, प्रदेशवासी मेरे भगवान हैं और उनकी सेवा ही मेरी पूजा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाड़ली बहनों और भांजियों ने माना आभार
छिंदवाड़ा में आज जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। जनदर्शन के पूरे मार्ग में लगातार होती पुष्पवर्षा और भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के घोष के बीच मुख्यमंत्री श्री चौहान का विकास पर्व रथ अपार जन समूह के साथ आगे बढ़ता रहा। घरों की छतों, स्वागत मंचों से निरंतर पुष्पवर्षा होती रही। लाड़ली बहनें, और प्यारी भांजियां पुष्पवर्षा में पीछे नहीं रहीं। मुख्यमंत्री के स्वागत एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी समान रूप से उत्साहित थे। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के नाम और “धन्यवाद भैय्या” लिखी तख्तियाँ लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। जनदर्शन में कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी श्री कमल पटेल साथ थे।
जन-जन ने उत्साहवर्धक नारों, ढोल-नगाड़ों और नृत्य से अपनी भावनाएं प्रकट की
मुख्यमंत्री श्री चौहान छिन्दवाड़ा नगर जनदर्शन कार्यक्रम में ईमलीखेला चौक, पोलाग्राउंड,राजपाल चौक, फव्वारा चौक, बड़ीमाता मंदिर,शनिचरा बाजार, लालबाग से होते हुए पुलिस ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की झलक पाने और उनसे हाथ मिलाने या उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी आतुर थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत में जन-जन ने उत्साहवर्धक नारों, ढोल नगाड़ों और नृत्य से अपनी भावनाएं और और उनके छिंदवाड़ा आगमन पर अपनी प्रसन्नता प्रकट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी हाथ मिलाकर, हाथ जोड़कर , पुष्प वर्षा कर जन सैलाब का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यात्रा में लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र प्राप्त किए तथा विकास और जनकल्याण के पथ पर निरंतर अग्रसर होने का आव्हान किया।
विभिन्न संगठनों ने किया मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत
मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न संगठन की ओर से श्रीफल और पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया। विभिन्न कर्मचारी संगठन जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन म.प्र. राज्य कर्मचारी संगठन, पंचायत सचिव संगठन, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, अतिथि शिक्षक संघ, पटवारी संगठन, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, किसान मित्र एवं किसान दीदी द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments