जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल विस्तार Follow Us छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के हिवरासानी स्कूल के प्रधान पाठक (शिक्षक) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राजस्थान में मिले हैं। राजस्थान पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी का गिरोह चलाने वाले मेवात के नेटवर्क का खुलासा किया है, वहीं अमरवाड़ा पुलिस को एक नाबालिग आरोपी हाथ लगा है। अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 11 जून को हिवरासानी स्कूल के प्रधान पाठक (शिक्षक) सुरेश पिता बलदेव चौरसिया (57) ने स्कूल परिसर में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास मिले सुसाइट नोट में लिखा था कि अज्ञात लोगों की धमकी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की जांच की तो कुछ नहीं मिला। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन में भी ठगी की रकम का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन, मोबाइल नंबर को ट्रेस कर 5 दिन पहले अमरवाड़ा पुलिस राजस्थान के डींग जिला के थाना कामा पहुंची तो एक नाबालिग आरोपी मिला है। टीम जल्द ही उसे लेकर छिंदवाड़ा पहुंचेगी।   ठग गिरोह ने कबूली  वारदात राजस्थान के भरतपुर रेंज में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने 50 ठगों को पकड़ा है। इनमें मेवात का एक 13 साल का नाबालिग भी शामिल है, जिसने अमरवाड़ा के शिक्षक से ठगी करना कबूल किया है। यह गिरोह महिलाओं को गर्भवती करने पर 25 लाख रुपये का इनाम देने का विज्ञापन निकालकर झांसे में फंसाता था। अमरवाड़ा पुलिस को पहले मिली लोकेशन बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा एसआई राघवेंद्र उपाध्याय की टीम को ठग गिरोह के सदस्य की लोकेशन 5 दिन पहले सायबर की मदद से मिली थी। टीम वहां पहुंची तो लोकल पुलिस की मदद से एक आरोपी को पकड़ा। इसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हो गया। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार Follow Us

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के हिवरासानी स्कूल के प्रधान पाठक (शिक्षक) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राजस्थान में मिले हैं। राजस्थान पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी का गिरोह चलाने वाले मेवात के नेटवर्क का खुलासा किया है, वहीं अमरवाड़ा पुलिस को एक नाबालिग आरोपी हाथ लगा है।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 11 जून को हिवरासानी स्कूल के प्रधान पाठक (शिक्षक) सुरेश पिता बलदेव चौरसिया (57) ने स्कूल परिसर में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास मिले सुसाइट नोट में लिखा था कि अज्ञात लोगों की धमकी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की जांच की तो कुछ नहीं मिला। बैंक खातों के ट्रांजेक्शन में भी ठगी की रकम का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन, मोबाइल नंबर को ट्रेस कर 5 दिन पहले अमरवाड़ा पुलिस राजस्थान के डींग जिला के थाना कामा पहुंची तो एक नाबालिग आरोपी मिला है। टीम जल्द ही उसे लेकर छिंदवाड़ा पहुंचेगी।  

ठग गिरोह ने कबूली  वारदात
राजस्थान के भरतपुर रेंज में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने 50 ठगों को पकड़ा है। इनमें मेवात का एक 13 साल का नाबालिग भी शामिल है, जिसने अमरवाड़ा के शिक्षक से ठगी करना कबूल किया है। यह गिरोह महिलाओं को गर्भवती करने पर 25 लाख रुपये का इनाम देने का विज्ञापन निकालकर झांसे में फंसाता था।

अमरवाड़ा पुलिस को पहले मिली लोकेशन
बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा एसआई राघवेंद्र उपाध्याय की टीम को ठग गिरोह के सदस्य की लोकेशन 5 दिन पहले सायबर की मदद से मिली थी। टीम वहां पहुंची तो लोकल पुलिस की मदद से एक आरोपी को पकड़ा। इसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हो गया। 

Posted in MP